SSC CHSL Notification 2023 | SSC CHSL अधिसूचना 2023

SSC CHSL Notification 2023 | SSC CHSL अधिसूचना 2023 | 1600 पद

SSC CHSL Notification 2023: SSC(कर्मचारी चयन आयोग ) ने CHSL (कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवेल ) की अधिसूचना जारी कर दिया है | SSC CHSL के लिए  लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है |भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों/संगठनों मे रिक्त पदो को भरने के लिए CHSL की परीक्षा आयोजित की जाती है | परीक्षा मे कुल 1600 पदों के लिए रिक्तिया निकाली गयी है |

जो भी  उम्मीदवार इस परिक्षा मे हिस्सा लेना चाहते है वे सभी उम्मीदवार अपना आवेदन दिनांक 09-05-2003 से 08-06-2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |जो उम्मीदवार आहर्ता रखते है वो SSC CHSL  2023 के लिए आवेदन कर सकते है |आवेदन से पहले नीचे सभी महत्वपूर्ण तिथि ,अधिसूचना ,पात्रता ,आयु , परिक्षा प्रकिया का विवरण दिया गया है उसे पढ़  के आवेदन कर सकते है | भविष्य मे इस प्रकार की सभी जानकारी के लिए हमारे वैबसाइट को सेव कर के रख सकते है |

SSC CHSL Notification 2023 Details

Organization Name  SSC (कर्मचारी चयन आयोग )
Exam Name CHSL (कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवेल ) 2023
Post लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर
Total Vacancies 1600  post
Last Date Apply 08-06-2023
Job Location All India
Application Mode Online
Salary Rs. 19900-92300/- पे – मेट्रिक्स लेवेल 7 के अनुसार
Official Website https://www.ssc.nic.in

SSC CHSL Notification 2023 Important Dates

Event Date
आवेदन शुरू होने की तारीख 09-05-2023
आवेदन समाप्त  होने की तारीख 08-06-2023
चालान के माध्यम से आवेदन के अंतिम तारीख 12-06-2023
एड्मिट कार्ड जारी होने की तारीख Exam के 15 दिन पहेले
परीक्षा की तारीख 02-08-2023 से 22-08-2023

SSC CHSL Notification 2023 Application Fee

Category Fees
UR/EWS/OBC Rs. 100/-
SC/ST/PWD/Female Rs. 0/- (NIL)
Mode of Payment Online (Net banking, Credit or Debit cards),UPI, Challan 

SSC CHSL Notification 2023 Age Limit

आयु की गणना 01-08-2023 से की जायेगी I पदों के लिए  न्यूनतम आयु – 18 वर्ष ओर  अधिकतम आयु – 27 वर्ष है ( विभिन्न वर्ग को नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी )।अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को पढ़ सकते है |

SSC CHSL Notification 2023 Vacancy Details And Qualification

Exam Name  TOTAL POST Qualification
लोअर डिवीजन क्लर्क(LDC), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट(JSA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर(DEO) 1600

उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से समकक्ष परीक्षा।

 

SSC CHSL Notification 2023 Selection Process

SSC CHSL 2023 की चयन प्रक्रिया के निम्न स्टेप है |

  • SSC CHSL 2023 भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन कम्प्युटर बेस्ड  दो चयन की प्रक्रिया से गुजरना होगा|
  • दोनों चरणों की परीक्षा एक Tier -1 ओर दूसरा Tier – 2 की परीक्षा होगी, ऊमीदवार को दोनों परीक्षा पास करना होगा |
  • दोनों परीक्षा के अंको के आधार पर उनको शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा
  • स्किल टेस्ट ओर टाइपिंग टेस्ट
  • पोस्ट preference के बाद सभी प्रमाण पत्रो की जाँच होगा
  • मेडिकल परीक्षा
  • चयन प्रक्रिया के बारे मे ओर अधिक जानने के लिए नीचे दिये लिंक पे क्लिक कर नोटिफ़िकेशन को पढ़ सकते है |

Scheme of Tier -1 Exam

टीयर- I परीक्षा में प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पी शामिल होंगे। प्रश्न अंग्रेजी, हिंदी और किसी भी भाषा में सेट किए जाएंगे उम्मीदवार अपनी भाषा चुन सकता है | 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी|

 
 
S. NO Subject No Of Question Marks Duration
1 English Language 25 50 60 Minutes
2 General Intelligence 25 50
3 Quantitative Aptitude 25 50
4 General Awareness 25 50

Scheme of Tier -2  Exam

Tier-II मे  तीन sections ओर  two modules है | उम्मीदवारों के लिए Tier- II के सभी वर्गों को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा।

 
Session Subject Number of
Questions
Maximum Marks Duration
Session-I
(2 hours
and 15
minutes)
Section-I:
Module-I: Mathematical
Abilities
Module-II: Reasoning
and General Intelligence.
30
30
Total = 60
60*3= 180 1 hour
(for each
section)
Section-II:
Module-I: English
Language and
Comprehension
Module-II: General
Awareness
40
20
Total = 60
60*3= 180
Section-III:
Module-I: Computer
Knowledge Module
15 15*3= 45 15 Minutes
Session II Section-III:
Module-II: Skill Test/
Typing Test Module
Part A:
Skill Test
for DEOs
in
Department/
Ministry
  15 Minutes
Part B:
Skill Test
for DEOs
except in
Department/
Ministry
  15 Minutes
Part C:
Typing Test
for LDC/
JSA.
  10 Minutes

How To Apply SSC CHSL Notification 2023

SSC(कर्मचारी चयन आयोग ) के  विभिन्न पदों  की चयन  के  लिए निम्न स्टेप को फॉलो कर के apply कर सकते है I ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवेदन करने का सबसे आसान तरीका नीचे दिया गया है

  • कर्मचारी चयन आयोग के  लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के आवेदन  के लिए दिनाँक 09-05-2023 से 08-06-2023 के बीच आवेदन कर सकते है|
  • कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वैबसाइट से SSC CHSL Notification 2023 पद का नोटिफ़िकेशन ओर पात्रता को ध्यान से पढ़े |
  • करियर/भर्ती बटन पर क्लिक करें Apply के लिंक पर क्लिक करे|
  • अपने सारे सैक्षणिक जानकारी ,Email Id ,Mobile No ओर पता को form मे अच्छे से भरे I
  • अपने सभी डॉकयुमेंट ,फोटो ,पहचान पत्र ,सभी वांछित प्रमाण पत्र , signature की स्कैन कॉपी को अपलोड करेI
  • Application फोरम की सभी जानकारी को अच्छे से पढ़े submit करने से पेहले preview देख के submit करे I
  • ऑनलाइन payment का भुगतान करे I
  • आवेदन फॉर्म को download कर प्रिंट कर के बाद के लिए सुरक्षित रख ले |

IMPORTANT LINKS

SSC CHSL 2023 Notification CLICK HERE
SSC CHSL 2023 Apply Online CLICK HERE
SSC CHSL Official Link CLICK HERE

Read Also :- SSC CGL EXAM NOTIFICATION 2023-Apply Online for 7500 Post

Read Also :- SSC CHSL Syllabus 2023 in Hindi I SSC CHSL Syllabus हिन्दी मे

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin