MP Forest Guard Syllabus 2023 I मध्य प्रदेश वन रक्षक सिलैबस हिन्दी में

MP Forest Guard Syllabus 2023 I मध्य प्रदेश वन रक्षक सिलैबस हिन्दी में

MP Forest Guard Syllabus 2023 :Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) ने वन विभाग के अंतर्गत वन रक्षक ओर क्षेत्र रक्षक एवं जेल विभाग के अंतर्गत जेल प्रहरी एवं सहायक जेल अधीक्षक के पदों के लिए अधिसूचना जारी किया था जिसके अंतर्गत लाखो अभियार्थी ने ऑनलाइन आवेदन किया था I MP Forest guard का Admit Card जारी कर दिया दिया गया है I जो ऊमीदवार (MPPEB) परीक्षा के अंतर्गत वन रक्षक ओर क्षेत्र रक्षक बनना चाहते है परीक्षा पास करनी होगी नीचे लेख मे विस्तृत MP Forest Guard Syllabus 2023 की जानकारी दी जारी रही जिसे आप अच्छे प्रकार से अध्ययन कर के अच्छा अंक प्राप्त कर सकते है I   

ऊमीदवार को यह जानना अति आवश्यक है की परीक्षा में किस-किस  विषय से प्रश्न पूछे जाएगे एवं कौन से विषय से कितने नंबर के प्रश्न पूछे जायेगे I नीचे परीक्षा पैटर्न ओर सिलैबस के बारे में विस्तृत जानकारी दिया जा रहा है I

 

MPPEB Forest Guard vacancy Details

Organization Name  Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB)
Exam Name MP Forest Guard exam 2023
Post Name वन रक्षक,क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी,सहायक जेल अधीक्षक
Total Vacancies 2145  post
Last Date Apply 08-02-2023
Job Location मध्य प्रदेश
Application Mode Online
Salary Rs. 19500-62000/-
Official Website https://peb.mp.gov.in

 

MPPEB Forest Guard Vacancy Details And Qualification

Exam Name  TOTAL POST Qualification
वन रक्षक 1772

उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए  किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से

क्षेत्र रक्षक 140

उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए  किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से

जेल प्रहरी 200

उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए  किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से

सहायक जेल अधीक्षक 33

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री

 

MPPEB Forest Guard Selection Process

MP Forest Guard exam 2023  की चयन प्रक्रिया के निम्न स्टेप है |

  • भर्ती में लिखित परीक्षा
  • शारीरिक मापन और दक्षता परीक्षा (पीएमटी/पीईटी)
  • डॉकयुमेंट जाँच
  • विस्तृत चिकित्सा परीक्षा 

MPPEB Forest Guard Exam Pattern

भाग विषय कुल अंक
1 सामान्य ज्ञान 100 अंक (समय 2 घंटा )
2 सामान्य हिंदी
3 सामान्य अंग्रेजी
4 सामान्य गणित
5 सामान्य विज्ञान

 

वन विभाग के अंतर्गत वन रक्षक ओर क्षेत्र रक्षक का परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है I

  • परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से कम्प्युटर बेस्ड होगा I
  • परीक्षा मे बस्तुनिष्ट प्रकार के बहुबिकल्पीय प्रश्न होगे I
  • कुल 100 प्रश्न 100 अंको का होगा जिसमे प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा I
  • परीक्षा का कुल समायाअब्धि 2 घंटो की होगी I

MPPEB Forest Guard Syllabus

MP Forest Guard Syllabus 2023 जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले है उनके लिए परीक्षा के सिलेबस की जानकारी  नीचे दी जा रही है I परीक्षा मे अधिक अंक प्राप्त करने के लिए यह जरूरी है की सम्पूर्ण सिलैबस की जानकारी अच्छे प्रकार से हो तभी आप परीक्षा मे अच्छा स्कोर प्राप्त कर इस परीक्षा मे सफल हो सकते है आइये नीचे सम्पूर्ण सिलैबस पड़े I

 

( 1 )सामान्य ज्ञान

  • वातावरण Environment
  • प्राणि विज्ञान Zoology
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक Famous Books & Authors
  • वनस्पति विज्ञान Botany
  • बेसिक कंप्यूटर Basic Computer
  • भारतीय संस्कृति Indian Culture
  • भूगोल Geography
  • रसायन विज्ञान Chemistry
  • भारतीय संसद Indian Parliament
  • बेसिक जी.के. Basic GK
  • खेल Sports
  • पुस्तकें (Books)
  • इतिहास, संस्कृति, परंपरा और त्योहार History, Culture, Traditions & Festivals
  • मध्यप्रदेश की सामान्य जानकारी
  • मध्यप्रदेश का विकास
  • मध्यप्रदेश की संस्कृतिआदि
  • भारतीय राजनीति Indian Politics
  • भारतीय अर्थव्यवस्था Indian Economy
  • भारतीय इतिहास Indian History
  • भौतिक विज्ञान Physics
  • विश्व में आविष्कार Inventions in the World
  • वैज्ञानिक प्रगति विकास (Scientific progress development)
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार (National & International Awards)
  • खेल-एथलीट जैसे आवश्यक ज्ञान (Sports-Athlete such as essential knowledge)
  • बजट और पंचवर्षीय योजनाएँ (Budget and Five Year Plans)

 

( 2 ) सामान्य हिंदी

  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • विलोमार्थी शब्द
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • संधि विच्छेद
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • रचना एवं रचयिता
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों  के शब्द  रूप
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • बहुवचन
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • मुहावरा व उनका अर्थ

( 3 ) सामान्य अंग्रेजी

  • व्याकरण (Grammar)
  • गलतीयों का सुधार (Error Correction)
  • मुहावरे और वाक्यांश (Idioms & Phrases)
  • शब्दावली (Vocabulary)
  • काल (Tenses)
  • रिक्त स्थान भरें (Fill in the Blanks)
  • सामग्री (Articles)
  • क्रिया (Verb)
  • वाक्य व्यवस्था (Sentence Rearrangement)
  • अनदेखी मार्ग (Unseen Passages)
  • विलोम शब्द (Antonyms)
  • समानार्थक शब्द (Synonyms)
  • विलोम शब्द (Antonyms)
  • विषय क्रिया समझौता (Subject-Verb Agreement)

( 4 ) सामान्य गणित

  • टेबल्स और रेखांकन का उपयोग (Use of Tables and Graphs)
  • बुनियादी अंकगणितीय संचालन (Basic arithmetical operations)
  • संख्याओं के बीच संबंध (The relationship between Numbers)
  • मौखिक और चित्रा वर्गीकरण (Verbal and Figure Classification)
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना (Computation of Whole Numbers)
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetical Number Series)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • दशमलव और अंश (Decimals and Fractions)
  • समानताएं और अंतर (Similarities & Differences)
  • निर्णय लेना (Decision Making)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • अनुपात और समय (Ratio and Time)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • समय और काम (Time and Work)
  • अंतरिक्ष दृश्य (Space Visualization)
  • गैर-मौखिक श्रृंखला (Non-Verbal Series)
  • समस्या को सुलझाना (Problem Solving)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • अंकगणित (Arithmetic)
  • ज्यामिति (Geometry)
  • उपमा (Analogies)
  • विश्लेषण (Analysis)
  • बीजगणित (Algebr)
  • आंकड़े (Statistics)
  • प्रतिशत (Percentages)
  • ब्याज (Interest)
  • छूट (Discount)
  • औसत (Averages)
  • निर्णय (Judgment)

( 5 ) सामान्य विज्ञान

  • भौतिकी विज्ञान (Physics): भार, द्रव्यमान, आयतन, परावर्तन, अपवर्तन, पारदर्शिता, गति और गुरुत्वाकर्षण का नियम आदि।
  • रसायन विज्ञान(Chemistry): रासायनिक प्रतिक्रिया, विभिन्न अम्ल, क्षार और गैस, नमक, धातु और अधातु, रासायनिक सूत्र संतुलन और उनके तथ्य आदि।
  • जीव विज्ञान (Biology): मानव शरीर की संरचना, बैक्टीरिया और रोग और उनके लक्षण आदि।
  • सामाजिक, व्यवहारिक और अनुप्रयुक्त विज्ञान।

MPPEB Forest Guard Physical Efficiency Test (PET/PST)

 शारिरिक दक्षता के निम्न मापदंड है I

शारिरिक प्रमाण  पुरुष  महिला 
लंबाई 163 cm 150  cm
छाती 79-84 cm अपेक्षित नहीं

 

पैदल चाल का विवरण

पैदल चाल विवरण
पुरुष अभ्यर्थी 4 घंटे में 25 किलोमीटर
महिला अभ्यर्थी 4 घंटे में 14 किलोमीटर

 

IMPORTANT LINKS

MP Forest Guard 2023 Notification CLICK HERE
MP Forest Guard Syllabus 2023 CLICK HERE
MP Forest Guard 2023 Apply Online CLICK HERE
MP Forest Guard 2023 Admit Card  CLICK HERE
 Official Website CLICK HERE

 

Read Also :- Indian Post GDS online 2023I डाक विभाग भर्ती जारी

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin