CRPF Recruitment 2023

CRPF Recruitment 2023 For SI & ASI for Post “B” And “C” Apply Online

CRPF(Central Reserve Police Force) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भारत सरकार के सीआरपीएफ में समूह “बी” और “सी” गैर-मंत्रालयी, अराजपत्रित, लड़ाकू सिग्नल स्टाफ के पद के लिए भर्ती सब इंस्पेक्टर (रेडियो ऑपरेटर/क्रिप्टो/तकनीकी/सिविल) और एएसआई (तकनीकी/ड्राफ्ट्समैन) के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है |इनमे से जो भी  उम्मीदवार इस परीक्षा मे हिस्सा लेना चाहते है वे सभी उम्मीदवार अपना आवेदन दिनांक 01-05-2023 से 21-05-2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |जो उम्मीदवार आहर्ता रखते है वो CRPF Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते है |आवेदन से पहले नीचे सभी अधिसूचना ,पात्रता ,आयु ,परीक्षा प्रकिया का विवरण दिया गया है उसे पढ़ के आवेदन कर सकते है |

 

CRPF Recruitment 2023 Details

Organization Name  CRPF(Central Reserve Police Force)
Post Group “B ” And “C ” (SI /ASI)
Vacancies 212 post
Last Date Apply 21-05-2023
Job Location All India
Official Website https://crpf.gov.in

 

CRPF Recruitment 2023 Important Dates

Event Date
आवेदन शुरू होने की तारीख 01-05-2023
आवेदन समाप्त  होने की तारीख 21-05-2023
एड्मिट कार्ड जारी होने की तारीख

13-06-2023 से परीक्षा की तारीख तक।

परीक्षा की तारीख ( लगभग ) 24-06-2023 to 25-06-2023

 

CRPF Recruitment 2023 Application Fee

Category Fees
For SI ( UR/OBC/EWS ) 200/-
For ASI ( UR/OBC/EWS ) 100/-
SC/ST/Ex-Serviceman/Females Nil
Mode of Payment Online (UPI ,Net banking, RuPay Credit, or Debit cards)

 

CRPF Recruitment 2023 Age Limit

आयु की गणना 21-05-2023 से की जायेगी I

  •  Sub Inspector (Radio Operator/Crypto/Technical) के लिए  आवदेन की अंतिम तारीख 21-05-2023 तक 30 वर्ष से कम होना चाहिए ओर Sub Inspector(Civil) के लिए  आवदेन की अंतिम तारीख 21-05-2023 तक 21 से 30 वर्ष के बीच होना  चाहिएI
  • Asst. Sub Inspector (Technical/Draughtsman) के लिए  आवदेन की अंतिम तारीख 21-05-2023  तक 18  से 25  वर्ष के बीच होना  चाहिएI

CRPF Recruitment 2023 Vacancy Details

POST EWS UR OBC SC ST TOTAL
Sub-Inspector(RO) 8 2 5 3 1 19
Sub-Inspector (Crypto) 2 1 2 1 1 7
Sub-Inspector (Technical) 2 1 1 1 5
Sub-Inspector (Civil) (Male) 8 2 5 3 2 20
Assistant Sub-Inspector
(Technical)
59 15 39 22 11 146
Assistant Sub-Inspector
(Draughtsman)
6 2 4 2 1 15
Total 85 23 56 32 16 212

 

CRPF Recruitment 2023 Education Qualification

POST EDUCATIONAL QUALIFICATIONS
Sub-Inspector(RO)

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष विषयों के रूप में गणित, भौतिकी या कंप्यूटर विज्ञान के साथ।

Sub-Inspector
(Crypto)

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष विषयों के रूप में गणित और भौतिकी के साथ।

Sub-Inspector
(Technical)

इलेक्ट्रॉनिक्स में B.E./B.Tech या समकक्ष या मुख्य विषय के रूप में दूरसंचार या कंप्यूटर विज्ञान

या

इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के योग्य एसोसिएट सदस्य या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार संस्थान इंजीनियर्स।

Sub-Inspector (Civil)
(Male only)

सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल के डिप्लोमा के साथ इंटरमीडिएट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान या विश्वविद्यालय से या बराबर।

Assistant SubInspector (Technical)

आवश्यक तीन साल के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास रेडियो इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर में डिप्लोमा, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से।

या

बीएससी से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ डिग्री एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय।

वांछित में प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्तियों को वरीयता दी जायेगी सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर कंप्यूटर।

Assistant SubInspector
(Draughtsman)

मैट्रिक में अंग्रेजी, सामान्य विज्ञान और के साथ उत्तीर्ण तीन साल के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित ड्राफ्ट्समैन कोर्स में डिप्लोमा (सिविल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग) एक सरकार से मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक।

 

CRPF Recruitment 2023 Selection Process

CRPF Recruitment की चयन प्रक्रिया के निम्न स्टेप हैI

  • कम्प्युटर आधारित ऑनलाइन Written Examination (CBT) होगा I
  • Physical Standard Test/ Physical Efficiency Test
  • Documents Verification
  • Detailed Medical Examination (DME)

Physical Standard Test

 

Test Male Female
For Gen, SC & OBC ST For Gen, SC & OBC ST
Height 170 cm 162.5 157 cm 154
Chest 80 cm 77-85 NA NA

 

Physical Efficiency Test

 

Test For Male For Female
Race 1.6 km(6 min 30 sec)

100 m (16 sec)

800 m  (4 min)

100 m (18 sec)

Long Jump 3.65 m in 3 chances 9 feet in 03 chances
High Jump 1.2 m in 3 chances 03 feet in 3 chances
Short Put (16LBS / 7.26Kgs) 4.5 m in 03 chances. NIL

 

How Apply CRPF Recruitment 2023

CRPF Recruitment 2023 की चयन  के  लिए निम्न स्टेप को फॉलो कर के apply कर सकते है I

  • CRPF Recruitment 2023 मे आवेदन  के लिए दिनाँक 01-05-2023 से 21-05-2023 के बीच आवेदन कर सकते है
  • CRPF Recruitment 2023 की आधिकारिक वैबसाइट  से CRPF Recruitment 2023 का नोटिफ़िकेशन ओर पात्रता को ध्यान से पढ़े |
  • Apply के लिंक पर क्लिक करे I
  • अपने सारे सैक्षणिक जानकारी ओर पता को form मे अच्छे से भरे I
  • अपने सभी डॉकयुमेंट ,फोटो , signature की स्कैन कॉपी को अपलोड करेI
  • Application फोरम की सभी जानकारी को अच्छे से पढ़े submit करने से पेहले preview देख के submit करे I
  • ऑनलाइन payement का भुगतान करे I
  • आवेदन फॉर्म को download कर प्रिंट कर के बाद के लिए सुरक्षित रख ले |

physical एक्जाम  पास करने के बाद आपका मेडिकल जांच हो गा I

 

IMPORTANT LINKS

CRPF Recruitment 2023 Apply Online CLICK HERE
CRPF Recruitment 2023 Notification  CLICK HERE
Official Website CLICK HERE

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin